जैसा की दोस्तों आज हम लोग थोड़ा हट के बात करने वाले है की जल्दी से जल्दी पैसे कैसे कमाए तो आप ज्यादे न सोचे मै इसके बारे में पुरी जानकारी दूंगा की Trading kya Hai और ट्रेडिंग कैसे करते है। यह सवाल ज्यादेतर नये लोगो को काफी उलझाए रखती है।
ऐसे बहुत लोग होते है की उनको Trading और Investment में डिफ़्फेरनेट नहीं समझ पाते है। अगर आप को भी Trading कैसे करते है नहीं पता तो आज हम इस पोस्ट में Trading Kya Hai in hindi यही बात करेंगे। यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही जरूर हो सकता है
क्या पता आप भी Trading की दुनिया में आग लगा दे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और ज्यादे से ज्यादे जानकारी समझ कर Trading करना शुरू कीजिये तो फिर चलिए जानते है।
Trading क्या हैं ? ( Trading Kya Hai in Hindi )
जैसा की आसान शब्दो में बात करें तो यह एक तरह का Market बोला जाता है इसमें हम लोग किसी ऐसी वस्तु का लेन - देन करते है और उसी में अधिक मुनाफा निकलते हैं। Stock Market Trading भी कुछ इसी तरह सा होता है।
जिसमे की हम अपने फ़ोन या loptop से हम किसी वस्तु खरीद कर फिर उसी को बचे कर लाभ कमाते है वैसे ही Stock Market in Hindi में हम कोई वस्तु न खरीद कर कंपनी के Share खरीदते है और फिर सही टाइम देख कर उसे अच्छे दम में बेच कर मुनफा कमाया जाता है।
शेयर का मार्केट ऊपर निचे होता रहता है। इसकी पूरी जानकारी आप को Apps से पता चलेगी। जैसा की ट्रेडिंग का टाइम अवधि 1 साल की रहती है। साफ़ शब्दो में बोले तो 1 साल के टाइम में शेयर को खरीद के बेचना होता है अगर आप 1 साल के बाद शेयर बेचोगे तो वो निवेश कहलाता है
जैसा की आप धीरे - धीरे जान जाओगे और यह ऑनलाइन पर आधारित मार्केट होता है जिस को आप अपने फ़ोन या लॅपटॉप से हैंडल कर सकते हो।
जैसा की हम एक Exmple के हेल्प से समझते है जैसा की हम शेयर खरीदते है हमारे जैसे बहुत लोग होते है जो की हो सकता है उसी कंपनी शेयर बेच रहा होगा। मान लेते है की जैसे हमने होलसेल स्टोर 100 Rs से कुछ सामान खरीद लिया और फिर कुछ टाइम में फिर 110 Rs में उस सामान को कॉस्टरमर को बेच दी अगर यही काम आप शेयर Marketing में करते हो ट्रेडिंग कहलाती है।
कुछ ऐसी तरह से शेयर मार्केट में चलता रहता है खरीदना फिर बेचना। ट्रेडिंग को काफी लोग रिस्की भी बोलते है क्योकि किसी को नहीं पता होता है की शेयर के भाव में कब ऊपर हो जयेगा और कब निचे अगर शेयर के न्यूज़ अच्छे आते रहते है तो मार्केट को मान सकते है की सही चल रहा है अगर वही इसका उल्टा मान ले अगर शेयर के न्यूज़ ख़राब आई तो शेयर में मंदी आ जाती है। जैसा की आप अगर न्यूज़ पर एक्टिव रहते होंगे तो सुन्ना ही होगा।
Trading कितने प्रकार के होते हैं?
शेयर मार्केट में Trading चार प्रकार के होते है
- Scalping Trading
- Swing Trading
- Positional Trading
- Intraday Trading
अब इन Trading के चार प्रकार को बिस्तर में समझते है एक एक करके:-
Scalping Trading क्या होता है?
Scalping Trading में जो ट्रेडिंग करते है या होता है वह कुछ Sec या Min के लिए Trade किया जाते है ऐसा इसलिए होता इस में तुरंत शेयर की खरीद करके तुरंत बेच दिया जाता है। ऐसे ट्रेडर्स Scalping Trading बोलते है। यह सबसे ज्यादे रिस्की होता है।
Swing Trading क्या होता हैं?
जैसा की Swing Trade में जो शेयर हम लोग खरीदते और बेचते है। उसमे हम शेयर को खरीदने के बाद 1 से 2 हफ्ते में बेच देते है। यह अधिक रिस्की नहीं होता है। इसमें किसी तरह पुरे दिन चार्ट नहीं देखना होता है ये उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जो स्टूडेंट, Job आदि लोगो के लिए आरामदायक रहता है।
Positional Trading क्या हैं?
इसमें हम लोग शेयर को 1 हफ्ते न रख कर 1 महीने के लिए लेते है फिर इस शेयर को अच्छे प्रॉफिट में बेच देता है यह शेयर मार्केट को लॉन्ग टर्म मूवमेंट को कैप्चर करने के लिए किया जाता है। जिससे एक अच्छा प्रॉफिट हो साथ ही मार्केट के ऊपर या निचे होने से इन पर ज्यादे फर्क नहीं पड़ता है। यह वैसे बहुत काम रिस्की होता है।
Intraday Trading क्या होता है?
Intraday Trading में शेयर को 1 दिन में खरीद के बेच देते है। जैसे की मॉर्निंग में जब Trading ( 09:30 AM ) स्टार्ट होता है तब शेयर खरीद कर शाम में ( 03:00 ) पहले शेयर बेच देते है। ऐसी को Intraday Trading बोला जाता हैं। जैसा की यह Scalping Trading से थोड़ा काम रिस्की होता है।
Trading और Investment में क्या अंतर है?
- Trading में शेयर को कुछ टाइम के लिए खरीद के बेच दिया जाता है और वही इन्वेस्टमेंट में को बहुत लम्बे समय तक शेयर को नहीं बेचते है।
- जैसा की आप को Trading में Technical Analysis की जानकारी रहनी चाइये। और वही Investment की बात करू तो इस में Fundamental Analysis की जानकारी होनी चाइये।
- Trading जो Time Period 1 साल का होता है वही Investment में टाइम Period 1 साल से कही ज्यादे ही रहता है।
- जो लोग Investment करते है उनको Invester ( निवेशक ) बोलै जाता है वही Trading करने वाले को Traders कहा जाता है।
- Trading में शेयर की लेन - देन करते है वो थोड़ा मुनफा के लिए करते है वही Investment वाले अधिक मुनफा के लिए किया जाता है।
Nifty,Banknifty क्या है?
जब आप Trading करना स्टार्ट करोगे तो आप को जानने को मिलेगा की Nifty, Banknifty क्या होता है। यह एक शेयर मार्केट का इंडेक्स होता है। और Nifty में भारत की वह कंपनी होती है जो अच्छी और बड़ी हैं। Nifty 50 में सब 50 स्टॉक होते है जो की इंडिया को रिप्रेजेंट करते है।
अगर Banknifty की बात करें तो इस में भारत की कुल 12 बैंकों को मिला कर ये Banknifty बनता है। और आप इस Nifty और BankNifty में Trading कर सकते है। और बहुत से लोग इससे ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा भी बना रहे है।
अगर आप भी Banknifty से ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप हमरे Telegram चैनल को Join कीजिये जिस में हम Banknifty के Graph को समझ कर एक अच्छा Call देते है जिसमे आप का मुनाफा जरूर होगा। अगर आप हमारे channel जुड़ना चाहते है तो निचे दिए गए Join Button को Click कीजिये।
ट्रेडिंग कैसे सीखें? (Trading Kaise Sikhe in Hindi ):-
जैसा की इतना सब पढ़ने और समझने के बाद यही दिमाग में आता होगा की कैसे हम Trading सिख सकते है। जैसा की आप लोगो को बता दूँ Trading एक शार्ट टर्म चीज है। जैसा की इसमें आपको कोई भी फंडामेंटल एनालिसिस का काम नहीं है इसका काम तब आता है जब आप Investment करने जा रहे हो। इस Trading में आपको बस App में चार्ट देखना होता है। और चार्ट को देख कर समझने की और इन सब को टेक्निकल एनालिसिस कहते है।
जो लोग Trading करवाते है वो अलग - अलग तरीके का इस्तमाल करते है। बहुत से ऐसे Trader इंडिकेटर का यूज़ करके ट्रेडिंग करते है। और बहुत से लोग प्राइस एक्शन तरीको से Trading करते है। जैसा की अगर आप को भी Trading करना है तो इसका बेसिक जानकारी होनी चाइये। जैसा की अपट्रेंड,डाउनट्रेंड,लोअर लो, लोअर हाई, इन सब की समझ थोड़ा बहुत होनी चाइये।
जैसा की अगर आप को ट्रेडिंग अच्छे से करना है तो आप कही से कोर्स भी कर सकते है। वरना अगर आप अपने से छोटा - मोटा कैपिटल से Trading शुरू कर सकते है। पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा जब Trading करना शुरू करे तो हमेशा कैपिटल कम से शुरू करिये क्योंकि आप को सीखना है न की मुनाफा निकलना है तो ध्यान से Trading कीजियेगा।
Trading करने के लिए किन - किन Apps से कर सकते है?
- Kite by Zerodha
- Upstox App
- HDFC Securities Mobile Trading
- Angel one Trading App (Free)
- Jiffy Trading App: Stocks, IPO
- Groww App
- 5Paisa App
- Sharekhan: Share Market App
- Kotak Stock Trader
- MO Trader
- Fyers Markets
- IIFL Markets
- Espresso App
आखरी शब्द
तो दोस्तों आपने आज यह सीख लिया होगा की Trading Kya Hai और इसे कैसे सीखें, तो दोस्तों आप लोगो से उम्मीद करता हूँ की यह आपको अच्छा लगा होगा साथ ही समझ भी आ गया होगा तो अपने दोस्तों शेयर कीजिये और ऐसी ही अच्छे जानकारी पाने के लिए हमरे ब्लॉग पर विजिट किया कीजिये।