ब्लॉगिंग में जिन्होंने अभी हाल में ही कदम रखा है उन्हे शुरुआती समय में तरह तरह की दिक्कतें आती है जिनमे एक समस्या ये होती है कि Blog Ke Liye Free Image कहां से डाउनलोड करे। तो ऐसे में इस ब्लॉग के जरिए आपको यहां पूरा गाइडेंस दूंगा जिससे आपको इमेज ब्लॉग लगाने में दिक्कत नही आयेगी।
इसके साथ ही आपको इमेज के लिए किसी रहा का खर्च नही करना पड़ेगा।क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट मौजूद है जोकि ब्लॉगर को free stock images download मुहैया कराते है। इस ब्लॉग के जरिए हम आपको image blog sites की पूरी लिस्ट के बारे में एक एक करके बताएंगे।और खास बात तो यह है।
कि ये images Creative Commons license के तहत आता है यानी की इसका इस्तेमाल करने से आपको copyright issue नहीं झेलनी पड़ेगी इस तरह से ब्लॉगर की Blog Ke Liye Free Image की समस्या का हल निकालने के लिए ये ब्लॉग बनाया गया है।
Copyright Free Image क्या है?
इस प्रकार की इमेजेस को हम बगैर किसी बदलाव करे या किसी तरह का बदलाव करके commercial या noncommercial उद्देश के लिए कर सकते है।लेकिन आपको पता होना चाहिए। कि आप इनके चाह कर भी बेच नही सकते।
क्योंकि इनका कॉपीराइट का अधिकार किसी के नही होता यही कारण है इनको फ्री कहा जाता है।एक अच्छे ब्लॉगर के नाते आपको Blog Ke Liye Free Image कहां से डाउनलोड करे इसकी बखूबी रूप से जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।
Blog Ke Liye Free Image Website List:-
- Pixabay
- Freepik
- Unsplash
- Foodies Feed
- Pixels
- Flickr
- DesignersPics
- Need pix: library of free photos
- Picjumbo: Free Stock Photos
- Morgue File
1 – Pixabay - 2.2 million+ Free Stock Photos
Pixabay एक शानदार वेबसाइट है इससे मुख्यतौर आप copyright free image डाउनलोड कर सकेगे।वही इसके अंदर जितने भी फोटोज होते है।और इसके तहत CcO license के अंदर आते है।
वही आप यहां पर कई तरह के फोटोज जिनमे vectors graphics , illustrations ,etc download कर सकेगे।free photos for blogs wordpress के लिए ये एक शानदार वेबसाइट मानी गई है।
2 - Freepik: Free Vectors, Stock Photos & PSD Downloads
Freepik इस तरह का वेबसाइट है जो बहुत ज्यादे ग्राफिक डिज़ाइनर और फोटोग्राफर के मामले में पॉपलुर है और तो इस वेबसाइट को ज्यादे से ज्यादे online Graphics Resources को डाउनलोड करते है।
इस freepik वेबसाइट पर आपको बहुत जिस तरह का चाइये उसी तरह का graphic design मिलता है साथ ही उसी से रिलेटेड template देखने को मिलेंगे, यह फ्री के साथ साथ paid वाली इमेज आप को पर आप फ्री वाली इमेज को उसे करियेगा।
3 - Unsplash: Beautiful Free Images & Pictures
4 - Foodies Feed: Food Pictures • Free Food Photos
Foodies feed websiteखासतौर पर उन लोगो के लिए है इनका ब्लॉग cooking से संबंधित है या फिर किसी ने अपने रेस्टुरेंट के लिए ये वेबसाइट बनाई हो। इस वेबसाइट में आपको तरह तरह के फूड की फोटोज आपको मिल जाएगी इसकी क्वालिटी कही ज्यादा अच्छी है।
अगर आप इसे गौर से भी देखेगे तो ये आपको एकदम रियल जैसे लगेगी।शानदार image पाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको इमेज फ्री में मिल जाएगी।
5 - Pixels: Free Stock Photos, Royalty Free Stock Images & Copyright
6 - Flickr: Find Your Inspiration
Flickr एक बेहद पॉपुलर वेबसाइट है यहां से यूजर्स फ्री में इमेज को सर्च करके download बेहद आसानी से कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको एक एक बढ़कर एक लाखों की तादात में images आपके ब्लॉग के content के अनुसार बेहद आसानी से मिल जाते है। दुनिया के कोने -कोने के फोटोग्राफर द्वारा क्लिक करी हुई फोटो इस वेबसाइट पर डेली अपलोड होती है।
और खास बात तो यह है कि Flickr से images download करने के लिए आपको account खोलने की आवश्यकता नहीं।वही flickr का ऐप भी smartphone के लिए उपलब्ध नहीं है।इसे आप बेहद आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में playstore से इंस्टॉल कर सकते है।
7 - DesignersPics: Free Photographs For Your Commercial
DesignersPics website को एक भारतीय ब्लॉगर Jeshu John ने बनाया था।और इस वेबसाइट पर आपकी मांग आधारित लगभग सभी तरह की इमेज को इन्होंने ने ही उठाया है
ये वेबसाइट भी बाकी वेबसाइट के जैसे ब्लॉग में इस्तेमाल करने के लिए image free में मुहैया कराता है।इस वेबसाइट पर हर दिन करीब 4000 से अधिक विजिटर आया करते है। यहां पर काफी high resolution images download मौजूद होती है।
8 - Librestock Photos: Free Stock Photo Search Engine
libre Stock जैसे सभी की तरह ही इमेज वाली वेबसाइट है और आप इससे Blog Ke Liye Free Image आप डाउनलोड कर सकते है वो वन क्लिक में और तो इन सभी इमेज को अपने अनुसार उसको थोड़ा बहुत बदल भी सकते है
Librestock उन इमेज के लिए भिन - भिन वेबसाइट की खोज करता रहता है जो की CC0 1.0 यूनिवर्सल पब्लिक डोमिन के तहत पब्लिक की जाती है आप इमेज का किसी तरह से उसे कीजिये जब तक आप उस वेबसाइट के लाइसेंस निमयों का पालन करते है।
9 - Picjumbo: Free Stock Photos
इस वेबसाइट पर भी हर रोज नई इमेजेस अपलोड की जाती है।इस पर free images के साथ ही ब्लॉगर को premium images भी मुहैया कराती है।आपको download करते समय देख लेना चाहिए कि उपयुक्त इमेज फ्री है या फिर premium images हैं।
इस खास website के जरिए आप डेली नई इमेजेस अपलोड कर सकते है और इसके साथ ही यहां पर free images के साथ premium images भी आपकी जरूरत के अनुसार अवेलबल होती है।
आपको ध्यान देकर डाउनलोड करना चाहिए।blogger photo gallery में अधिकाश वेबसाइट यही ब्लॉगर इस्तेमाल करते है। ब्लॉगर के Blog Ke Liye Free Image download करने के लिए ये शानदार वेबसाइट है।
यह भी पढ़े:-
- Google AdSense Kya Hai in Hindi इसका उपयोग कैसे करे
- Angel Broking se Paise Kaise Kamaye + Offer Refer 5000
- कैसे Create Backlink HTML Syntax | 100% Work Hyperlink
10 - Morgue File: Free Photographs For Commercial Use
दुसरे Free Stock Photos Websites download करने के लिए:-
- https://jopwellcollection.jopwell.com/
- https://createherstock.com/free-stock-photos/
- http://www.creativeconvex.com
- http://fancycrave.com/
- https://foodiesfeed.com/
- http://imagebase.net/
- http://travelcoffeebook.com/
- https://goodstock.photos/
- https://realgraphy.org/
- https://freerangestock.com/
awsdc
ReplyDelete