आज के समय में कई सारे एप्लीकेशन है जो कि आपको कई तरह के बेनिफिट्स देते है। इससे आपको बड़ी तो नही लेकिन छोटी मोटी रकम मिल जाती है।इस तरह Google Opinion Reward एक Survey Base Application जोकि आपको टाइम टू टाइम सर्वे देकर पैसे कमाने का मौका देता है।
आज के ब्लॉग में आज हम इसी मसले पर जिक्र करेगे की google opinion rewards kya hai ये कैसे आपको रिवार्ड जितने में मदद करता है।आपके जेहन में इससे जुड़े कई तरह के प्रश्न उठ रहे होगा उन्हीं का बारी बारी से जवाब इस ब्लॉग के जरिए दिया जायेगा
यह कितना अधिक भरोसेमंद है प्ले स्टोर google opinion rewards review पर कितने लोगो ने अब तक इंस्टॉल और यूज किया है।
Google Opinion Rewards Kya Hai?
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स APK क्या है? in Hindi
Google की सर्वे टीम के जरिए 2017 में Google Opinion Rewards app बनाया गया था।ये कितना भरोसेमंद है इसका अंदाजा अब ऐसे लगा सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड और 25 लाख से अधिक Reviews मिल चुके है।यहां पर आप चंद सवालो का जवाब देकर Credit Balance कमा सकते है।
वही सर्वे देकर आपको जो Google Reward में जो बैलेंस शो होता है उसे ही Credit Balance के टर्म से जानते है।
Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं?
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जब भी Google कोई Survey आपसे करवाते है तो आपको उस survey के लिए नोटिफिकेशन आपके फोन पर भी प्राप्त होगी।जिसमे कुछ जनरल से सवाल होते है इसके तहत आपको अपनी राय देनी होती है।और इसके av
जब भी Google कोई Survey लेता है तो आपको उस survey के लिए नोटिफिकेशन आपके फ़ोन पर आ जाती है जिसमें कुछ साधारण से सवाल होते हैं जिसने आपको अपनी राय देनी होती है और इसके बदले आपको कुछ क्रेडिट मिलता है
इसके बाद आपके Google Opinion Reward अकाउंट के बैलेंस के माध्यम से प्ले स्टोर से किसी भी Paid Games, Paid Application को खरीद सकते हैं और साथ ही Paid Books ले सकते हैं
यह भी पढ़े:- जानिए घर बैठे Internet se Paise Kamane ke Tarike 2023|
Google Opinion Rewards App में Account Kaise बनाना?
अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा जैसे ही आप प्ले स्टोर पर Google Opinion Rewards app टाइप करके सर्च करते तो आपको प्ले स्टोर में शो करने लगेगा।
डाउनलोड करने के बाद आपको आगे की कड़ी में इसे ओपन करना होगा तभी आप नीचे दाएं साइड में next के ऊपर क्लिक करे और ऐसे ही आपको तीन बार नेक्स्ट के ऊपर क्लिक करना है।और फिर ये आपके मोबाइल में जो भी एक्टिव अकाउंट होगा उसका ईमेल आपको नजर आएगा इसी ईमेल पर आपको क्लिक करके टिक करते जाना और इसके आगे नेक्स्ट पर क्लिक करें।
जैसा की next पर क्लिक करते ही आप देखेंगे कि google opinion rewards App आपसे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए कहेगा तो इसी दिशा में आपको नीचे accept पर क्लिक करना होगा।
Accept के ऊपर क्लिक करने के ठीक बाद आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जायेंगे और यहां पर account setup में आपको सबसे टॉप पर अपना पूरा नाम दर्ज करना है।फिर नीचे पोस्टल कोड और उसके ठीक बाद अपना देश सिलेक्ट करे और फिर नीचे continue के ऊपर क्लिक कर दे।
इसके आगे आप पाएंगे की आपसे आपकी उम्र पूछा जायेगा फिर नीचे की ओर continue के ऊपर क्लिक करे
इसके ठीक बाद आपसे आपका gender पूछा जाता है जिसे आप सिलेक्ट कर ले
और अंत में आपसे भाषा को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा जिस भाषा को आप सिलेक्ट करेगे आपको उसी भाषा में सर्वे करने को दिया जाएगा।
ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस भाषा को चुनते है।
इसके बाद आपको फोन की लोकेशन चालू करने के लिए बोला जायेगा ऐसे में आप नीचे get started पर क्लिक करके इस ऐप को अपने फोन का लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन देगे।
वही जैसे ही आप get started पर क्लिक करके लोकेशन की परमिशन देगे उसी समय आप पाएंगे की google opinion reward App के होम स्क्रीन आपको शो होने लगेगा और आपका पहला सर्वे टेस्ट के लिए ऑफर किया जायेगा।
अब आप देखेंगे कि ऊपर दिखाए गए चित्र में answer servey की ऊपर क्लिक करके आप अपना पहला सर्वे स्टार्ट कर देगे आपको बता दे कि इसमें आपने तीन से चार बेहद आसान सवाल पूछे जायेंगे।ये google opinion rewards Survey गूगल महज ईमानदारी को चेक करने की लिए करता है।और इसी पहले सर्वे को आधार मानकर की आपको आगे आने वाले समय में और सर्वे दिए जाते है।
Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे निकालें?
आप इस ऐप के जरिए जितने भी पैसे कमाते है उस पैसे को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते लेकिन इस पैसे से आप प्ले स्टोर पर paid application को जरूर खरीद सकते है,जिनमे गेम या फिर कोई पैड एप्लीकेशन शामिल है।
प्ले स्टोर पर ढेरो ऐसे ऐप है जिसे आप पैसे देने के बाद ही डाउनलोड करने के सक्षम होते है।असल में इस ऐप के अंदर जो सर्विसेज होती है उसे लेने के लिए हमे पेमेंट करना होता है ऐसे में आप google opinion rewards App से कमाए हुए पैसे का सही इस्तेमाल कर सकती है।
प्ले स्टोर पर गेम, मूवी ऐप,बुक्स आदि को खरीदने के लिए भी आप google opinion rewards App से कमाए हुए पैसे इसमें लगा सकते है।
यह भी पढ़े:- Angel Broking se Paise Kaise Kamaye + Offer Refer 5000 |
How To Use Google Rewards Money?
Google Reward money पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना नही है इसके लिए आपको सबसे पहले Google Opinion Reward play store को डाउनलोड करना होगा
इसके बाद आपसे चंद सवाल पूछे जायेंगे जिसे आपको दर्ज करते जाना है इसके आगे की कड़ी में आप बेहद आसानी से सर्वे ले सकते है।
यूजर की अक्सर एक और शिकायत रहती है कि उन्हें Google Opinion Reward का नोटिफिकेशन नही मिला हालांकि ऐसा कभी कभी होता है।अगर ऐसा होता है तो आपको एप्लीकेशन को ओपन करके देखना चाहिए।
आपको क्लियर कर दे कि आप सर्व का जवाब तभी दे सकेगे जब गूगल आपको सूचना से सर्वे के अवेबल होने की जानकारी दे।वही आप नोटिफिकेशन मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर में इसका जवाब दे सकते है।अगर आप सर्वे में पूछे गए सभी सवालों का बेहद ईमानदारी से सही सही जवाब देने में कामयाब होते है
तो ऐसे में आपको हमेशा सर्वे मिलते रहेंगे।और ये बात और जान ले हर एक सर्वे के लिए गूगल आपको 32 रुपए तक क्रेडिट तक देता रहता है।
मुझे पूरे किए गए कुछ सर्वे के पैसे नहीं मिले. इसकी शिकायत कहां करें?
Opinion Reward में कमाई गयी धनराशि की Expired Date का पता कैसे लगाए ?
जब आप google opinion reward App में सर्वे के को पूरा करने पैसे कमाते है तो ऐसे में आपको इसके होम स्क्रीन पर ही वो पैसा शो होता है और उसी के ठीक नीचे उसका एक्सपायरी डेट भी लिखी हुई होती है।
वही आप एक और तरीके से क्रेडिट की एक्सपायरी डेट चेक कर सकते है इसके लिए आपको होम स्क्रीन पर रहते हुए ऊपर के लेफ्ट साइड में ट्रिपल डैश पर करे और उसके बाद आप पाएंगे की लेफ्ट साइड से एक मेन्यू ओपन होगा और इसमें एक option होगा रिवार्ड हिस्ट्री तो आपको इसी के ऊपर क्लिक करना होता है।
इस पर क्लिक करते है अपनी अब तक जितने भी पैसे कमाए होगे उन सभी पैसों की लास्ट डेट शो हो जायेगी।