Best Chrome Extensions:-
हम आप लोगो को इस पोस्ट में 25 Best Chrome Extension 2023 के बारे में जानेंगे जोकि साल 2021 में आपके Chrome को और भी फ्रेंडली बनायेंगा।
इस chrome Extension में बहुत ही अच्छे-अच्छे एक्सटेंशन यूज़ करके अपने क्रोम को आसान बना सकते है
क्रोम सबसे जादे यूज़ करने वाला ब्राउज़र है अमेरिका में, सभी प्लेटफार्मों पर, Google क्रोम बाजार के 51.11% के साथ यूज़ होती है जबकि सफारी में 32.85% है। हालांकि, मोबाइल पर, सफारी में वास्तव में क्रोम की तुलना में अधिक उपयोगकर्ता हैं
क्रोम फ्री इंटरनेट ब्राउज़र है क्रोम बहुत अच्छे एक्सटेंशन प्रोवाइड करता है अगर आप को क्रोम के एक्सटेंशन स्टोर पे जाना है तो Google Search Engine पे सर्च करिये Chrome Web Store Download और आप क्रोम स्टोर पे पहुंच जाये गए जो Chrome Extension यूज़ करना है सर्च करिये और Add Extension to Chrome.
Chrome Extension कैसे प्रयोग करें - How To Install Chrome Extension In Hindi
Extension को Chrome Browser में Install करना बहुत आसान है और ये जादे से जादे मुफ्त सेवा देते है पहले आप को Chrome Web Store पर जाना है स्टोर Open होते ही सर्च करके मनचाहा एक्सटेंशन खोज सकते है
उस एक्सटेंशन को सिम्पली ओपन करने Add To Chrome पे किलक करके इनस्टॉल कर लेना है कुछ देर में इनस्टॉल होके डाउनलोड हो जाता है
इनस्टॉल होने के बाद वो एक्सटेंशन आप के क्रोम Address Bar के बगल में सेव हो जये गए|
एक्सटेंशन छोटे आइकॉन में शो होने लगेगा
जब भी आप क्रोम सफरिंग करते है तो जिस एक्सटेंशन को प्रयोग करना सिम्पली उस पे किलक करके यूज़ करिये
जैसे ही उस पे किलक किया वो एक्टिव हो जये गए
और आप जब भी चाहे क्रोम की सेटिंग में जा कर एक्सटेंशन को Delete या Deactivate कर सकते है
25 Best Google Chrome Extension
1. MozBar Extension
Mozbar आपको किसी भी पेज या SERP को देखने के तुरंत मैट्रिक्स देता है | और ये Google Chrome Extension किसी भी साइट या पेज के पेज authority का बहुत तेज़ी से आकलन करती हैं | ये सभी DOFOLLOW , INTERNAL ,EXTERNAL, NOFOLLOW लिंक को बताती है |
कीवर्ड डिफीकल्टी
आप किसी भी समय SERP पर कीवर्ड डिफीकल्टी देख सकते है|
पेज ऑप्टिमाइजेशन
यह किसी भी पेज पर कीवर्ड के लिए सुझाव देगा , टॉप डोमेन ,मीडियम डोमेन और साइट के डिटेल को बताती हैं|
2. Alexa Traffic Rank
किसी साइट के ट्रैफिक रैंक के बारे में बताता है | यह साइट के लोड स्पीड को माप के बहुत सरल तरीके से बताता है यह साइट के ट्रैफिक की जानकारी देता है |
Alexa Traffic Rank Extension का प्रयोग कर साइट या पेज की निम्न चीजे देख सकते है |
- Traffic Rank
- Search Analytics
- Loading Speed ,एर्रर
- सिमिलर साइट्स
- लिंकिंग
Note AnyWhere को नाम को पढ़ कर आप लोग समझ गए होंगे | की यह किसी भी वेबसाइट, पेज पर नोट बनाने में हेल्प करता है |
जब आप पेज को कुछ दिनों बाद ओपन करोगे तो नोट्स ऑटोमेटिकली लोड हो कर नोट ओपन हो जाए गए उसी पेज पर|
4. Open SEO Stats
इस Extension का प्रयोग करके आप वेबपेज की SEO Statistics और रैंक को देख सकते है | इससे आसानी से किसी भी पेज की - Location , Backlink , Index Page ,Whois .etc को शो करता है |
SEO Quaka google Chrome का एक बहुत अच्छा एक्सटेंशन है | यह आपको किसी भी साइट का Overview देता है | आप लोग Keyword Density Report , Internal / External Link को analysis करके शो करता हैं |
का बहुत ही अच्छा फ्री Extension है | यह Facebook ,twitter , Pinterest और 200+ अन्य Service के साथ आता है | आप के पसंदीदा Content को बुकमार्क करने में हेल्प करता है | अरिटिक्ले शेयर करने का सबसे तेज तरीका है| इससे कम समय में बहुत हेल्प होती है |
7. Majestic Backlink Analyzer
यह वेबसाइट की Backlink की Status को देख सकते है | एक Cilck में और ये बहुत Friendly होता हैं |
8. SEO & Website Analysis
यह वेबसाइट के बारे में Deep SEO की जानकारी देता है | Internal Marketing Professionals, Designers, Website Visibility Experts, Web & Mobile की Status के बारे में Deep Report देता है | Website के SEO Tips के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं|
9. Keywords Everywhere
Keyword Everywhere Extension का यूज़ करके आप किसी भी वेबसाइट या पेज के Search Volume और CTR, CPC, दिखता है यह एक्सटेंशन किसी भी वेबसाइट के keyword को एक लिस्ट में शो करता है | उस लिस्ट को CSV या PDE फाइल में डाउनलोड कर सकते है|
यह वेबपेज के Broken Links की जांच करके वेबसाइट के Broken Links को लाल रंग में और Fix Links को हरे रंग में शो करता है | इसके आलवा एक किलक में CVS फाइल में डाउनलोड कर सकते है|
यह Extension Paid होती हैं और Paid होने की वजह से ये बहुत ही अच्छे Result Show करता है|
जैसे की -
- Domain Rating
- URL Rating
- Organic Search Traffic
- Backlink
- Keyword Difficulty
- Ranking Keyword
Note :- यदि इसे उपयोग करने के लिए Ahrefs.com पे Active अकाउंट होना चाइये|
12. Similar Web
Similar Web Extension क्रोम के लिए बहुत ही शक्ति शाली SEO Extensions है| आप इससे वेबसाइट ट्रैफिक, कीवर्ड रैंकिंग, ट्रैफिक सोर्सेज और भी फीचर्स जांचने के लिए उपयोग में ला सकते है|
13. Grammarly
यदि आप अपने कंटेंट में ग्रामर और स्पेलिंग में मिस्टेक होती हैं | तो यह आपकी कंटेंट क्वालिटी में बहुत हेल्प करता है | यह स्पेलिंग, Grammatical और errors को underlines के साथ शो करता है| Grammatical सम्बंदि errors को फिक्स कर सकते है|
इस एक्सटेंशन को Activate करने के बाद वेबपेज के Image पर माउस को जब ले जायेंगे, तो वह वेबपेज के इमेज को लार्ज करके फुल साइज में दिखाई देगा |
जैसे कि Tumblr, pinterest वेबपेज पर सफ्रिंग करते है तो देखा होगा इमेज की साइज छोटी होती है| इमेज को फुल स्क्रीन पे देखने के लिए न्यू टैब ओपन करना होता है|
Hover Zoom + एक्सटेंशन की हेल्प से बहुत ही सरल तरीके से इमेज को फुल साइज में देख पायेगे |
15. Panic Button:-
यह एक्सटेंशन ऑफिस वालो के लिए बहुत ही अच्छा टूल है -
मान लीजिये आप ऑफिस में जॉब करते है| और ऑफिस में इंटरनेट सफ्रिंग कर रहे हो, कई सारे टैब्स ओपन हों अचानक से आप का बॉस आ जाये तो क्या होगा ?
आप तुरंत घाबरा के टैब्स को बंद करने लगेंगे तो ऐसे में यह Chrome Extension आप की बहुत हेल्प करेगा| Extension के बनाये हुये Temporary बुकमार्क की मदद से बाद में आप फिर से वो सारे बंद टैब्स फिर से ओपन कर सकते है और आप Keybord Shortcut भी बना सकते हैं|
16. Ad Block Plus:-
यह Ad Block Plus Extension की हेल्प से आपको किसी भी वेबपेज पर चलने वाले Ads को block कर सकते हैं| Ads Plus एक्सटेंशन सभी तरह के Ads को block करता है| जैसे कि Video Ads, Facebook Ads popup या Sounds जैसे Ads को Block करके वेबपेज क्लीन और फ़ास्ट लोड करने में मदद करता है|
17. Pocket
Pocket extension यह Video Creater के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि आप के मनपंसद Ariticle या Videos को Save करने में मदद करता है| सारे Save Ariticle और Videos के Links को एक जगह Save करता है जिसे आप बाद में आसनी से देख सकते है| Social Media पे शेयर भी कर सकते है
इस Pocket Extension की खास बात यह है कि Save Links को फिर से पढ़ने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं ( इसे Offline यूज़ कर सकते है )
यह Chrome Extension एक तरह का Reminder Tool है| webpage यूज़ करते समय यह याद दिलाता है कि आप इस पे इतने टाइम से वर्क कर रहे है
और आप किसी वेबसाइट को Block कर सकते है इस Extension की मदद से
19. Last Pass
यह Last Pass Chrome Extension आप के Password को मैनेज करती है | आप के बनाये गये वेबसाइट के ID, Password को याद रखता है| बस इस टूल के Master Password को याद रखना होगा| यह Extension ID, Password को Sync करके Auto -Login कर देता है|
20. Google Input Tool
Google Input Tools से Internet पर ईमेल या Social Media जैसे वेबसाइट पर अगर आपको ऐसे खास Character को लिखने की जरुरत हो और जो आपके Keyword में न हो| इस Chrome Extension की मदद से Virtual Keyword और Input Panel की सहायता से किसी भी Character को जैसे रूपये, इमोजी को सरल तरीके से लिख सकते है|
21. One Tab
अगर आप के लॅपटॉप या कंप्यूटर की प्रोसेस तेज न हो System Slow चलता है और Chrome में कई सारे Tabs को ओपन करने से ठीक तरीके से न चलता हो
तो One Tab Chrome Extension की हेल्प से यह आपके सरे tabs को एक लिस्ट के रूप में कर देगा | जिस लिंक को ओपन करना है उस लिंक पर किलक कीजिये और ओपन करके यूज़ करिये यह आपके Computer की RAM को 95% तक बचाता है जिससे आप के Computer की स्पीड तेज़ हो जाती है
22. Unlimited Free VPN - Hola
यह एक फ्री VPN Chrome Extension हैं | जिसकी मदद से आप उन वेबसाइट को भी ओपन कर सकते हो जो देश में ब्लॉक हो वो भी One Cilck में
23. Awesome ScreenShot
इस Extension के 20 लाख से भी जादे लोग फैन है इसकी उपयोग से आप किसी के भी हिस्से का ScreenShot ले सकते है और उस Photo पर आप Description भी लिख सकते है कुछ बेकार सुचना को Blur कर सकते है और Share भी कर सकते है|
24. Flash Video Downloader
किसी भी वेबपेज पर Video Download करने में Problem होती है तो यह Flash Video Downloader Chrome Extension काम आता है| One cilck में वह Videos डाउनलोड कर सकते है
25. What Font
अगर आप पढ़ने लिखने के बहुत बड़े शौकीन है तो आप किसी भी वेबसाइट के Font Style पर गौर करते होंगे बहुत ही अच्छी स्टाइल में लिखी होती है
अगर आप को उस Font को अपने Blog या वेबसाइट में यूज़ करना हो तो इस एक्सटेंशन से उस Font का नाम पता चल जायेगा जिससे आप उस नाम से उस Font को Download कर सकते है और यूज़ कर सकते है|